Blogger vs WordPress in hindi कौनसा Best है ?

Blogger vs WordPress in hindi आपके लिए कौनसा Best है ? - ज्यादातर लोगो के मन में यही सवाल रहता है की कोन से Platform पर Blogging करे कोनसा best है Blogger VS WordPress in hindi ज्यादा traffic किस पर आता है, ज्यादा Earning किस पर होती है, और आसान कोन सा है तो दोस्तो आज मै आपके सभी सवलो के जवाब दुगा तो दोस्तो मेरा नाम है Sameer और मेरे blog Support Tech India मे आपका स्वागत है। तो चलिए शुरू करते है।

Blogger vs WordPress in hindi

ब्लोग्गर और वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग की दुनिया के ऐसे दो Platform है  जिन्हे हर ब्लॉगर जनता है और अधिक जानना चाहता है और जब सवाल उठता है नए ब्लॉग बनाने का तो हर ब्लॉगर के मन में यही Doubt होता है की वह अपना नया ब्लॉग किस plateform पर बनाए ब्लॉगर या वर्डप्रेस ? दोस्तों ब्लॉग्गिंग फील्ड में अक्सर २ तरह से लोग होते है 

1. जो  Beginers होते है जो ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम बिना किसी Invest के करना  चाहते है |  

2. वह जो ब्लॉग्गिंग को लेकर बहोत ही Serious होते फुल टाइम ब्लॉग्गिंग करते है एक Passionate ब्लॉगर की तरह 

Blogger vs WordPress in hindi

दोस्तों जैसे की आप सब जानते ही होंगे Blogger एक Free Platform है और वर्डप्रेस एक Paid Platform है इसलिए ज्यादातर लोग Blogger पर ब्लॉग बनाना पसंद करते है अगर बजट से देखा जाय तो सही भी है क्योकि  Blogger में भी आप वो सब कुछ कर सकते है जो वर्डप्रेस में होता है 

Blogger vs WordPress Designing किसमे अच्छी होती है 

अगर designing की बात की जाये तो मुझे WordPress से अच्छा Blogger लगा लेकिन ब्लॉगर के लिए आपको थोड़ी Programming आनी चाहिए और WordPress पर आपको प्रोग्रामिंग नहीं भी आती तो भी चलेगा लेकिंग अगर आपका बजट 0 है और आपको Programming की अच्छी खासी Knowledge है तो blogger आपके लिए Prefect है ऐसा नहीं है की ब्लॉगर को आप वर्डप्रेस जैसा लुक नहीं दे सकते अगर मैं अपनी बात करू तो मैंने 2018 में अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाया था फिर मैंने थोड़ी Programming सीखी जिसके बाद मैंने अपने ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन किया और आज भी मेरे ब्लॉग को देखकर लोग पूछते है आपका ब्लॉग WordPress पर है या Blogger पर क्योकि मैंने अपने Blog को वर्डप्रेस जैसा डिज़ाइन किया है | तो मैं यही कहूंगा डिजाइनिंग में दोनों Best है | 

ज्यादा Traffic किस पर आता है 

अगर बात की जाए ट्रैफिक की दोनों में से किस platform से अच्छा traffic  आता है Blogger या WordPress पर तो वो आपके कंटेंट और इंडेक्स पर निर्भर है अगर आपका कंटेंट अच्छा है और गूगल में जल्दी इंडेक्स हो जाता है तो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है या वर्डप्रेस पर तो आप समझ ही गए होंगे की traffic के लिए कंटेंट और इंडेक्स हो platform चाहे कोई भी हो 

ज्यादा Earing किस पर होती है 

अगर बात की जाए Earing की तो Earning की तो Earing हमारे ब्लॉग के ट्रैफिक पर निर्भर है हमारे ब्लॉग पर जितना अच्छा ट्रैफिक होगा उतनी अच्छी ब्लॉग की Earning होगी तो दोस्तों आप इस बात से बिलकुल निश्चिन्त रहिये की ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने से आपकी Earning काम होगी और WordPress पर आपकी earning ज्यादा होगी अगर आपको अच्छी earning करनी है तो आपको अच्छा ट्रैफिक Organic traffic अपने ब्लॉग पर लाना होगा तभी आपकी earning अच्छी होगी

Blogger vs WordPress आसान कोनसा है

अगर देखा जाए तो दोनों ही आसान है और दोनों ही अपनी जगह best है ब्लॉगर की तुलना में वर्डप्रेस ज्यादा आसान है मगर वो उसके लिए जिसका budget अच्छा है जो Invest कर सकता है अगर आपको फुल टाइम ब्लॉगर बनना है तो आप वर्डप्रेस चुन सकते है और अगर आपको फुल टाइम ब्लॉग्गिंग करनी है और invest करने का बजट नहीं है तो पहले आप blogger पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है फिर अच्छी खासी knowledge के बाद आप WordPress पर Shift हो सकते है ये Option आपके लिए बेस्ट होगा उम्मीद करता हु की आपको समझ आ गया होगा और अगर कोई Doubt है तो आप कमेंट में पूछ सकते है   

Post a Comment

0 Comments