Activate Online Obc Net Banking Without Branch in hindi.

हैलो दोस्तों हमारी वेबसाइट Sameer Ali Best4U में आपका बहुत-बहुत स्वागत है ! आज की इस पोस्ट में आपको Step + Step बताने वाले है की आप बिना बैंक जाय ! घर पर अपनी O.B.C बैंक की नेट बैंकिंग कैसे चालू कर सकते है ! जब हम बैंक बैलेंस चेक करने की सोचते है तो दोस्तों हमारे साथ कभी-कभी ऐसा हो जाता है की हम सोचते की यार बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाना पड़ेगा और यह सोचकर हम ना ही बैंक जाते है और मान लीजिये फिर हम बैंक भी पहुंच जाते है तो भीड़ की लम्बी लाइन देखकर होस उड़ जाते है! और नही बैलेंस चेक हो पाता  है तो दोस्तो ऐसे में हमारे पास दो रास्ते होते है (1) या तो हमें लाइन में लगना पड़ता है (2)या घर जाना पड़ता है तो दोस्तों अगर आप चाहो तो घर बैठकर भी बैलेंस चेक कर सकते हो अपने स्मार्ट फ़ोन से ! इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होनी चाहिए ! नेट बैंकिंग लेने के लिए अगर आप बैंक जायगे तो एक्टिवटे होने में 2-3 दिन तक लग सकते है लेकिन अगर हम ऑनलाइन करे तो हम सिर्फ 5 मिनट में एक्टिवटे कर सकते है लेकिन दोस्तों हमें दो बातो का खास ध्यान रखना है (1) हमारे पास ATM कार्ड होना चाहिए (2) मोबाइल न० रजिस्टर्ड होना चाहिए अगर आपके पास ये दोनों उपलब्ध है तो फिर देर किस बात की में आपको बताता हूँ की कैसे हमें अपनी नेट बैंकिंग एक्टिवेट करनी है Follow the Step + Step


Read Always :


दोस्तों सबसे पहले आपको O.B.C बैंक की नेट बैंकिंग वाली वेबसाइट पर जाना है उसके लिए यहाँ Click करे अब आपको जैसा की फोटो में दिखा गया है Register Now क्लिक करे उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है 


Step-1 
Account No - अकाउंट न में आपको अपना अकाउंट न० डालना है  
Date Of Birth - Date Of Birth में आपको अपनी वही D.O.B  डालनी है  अकाउंट में  रजिस्टर्ड है 
Type Of Facility- अगर आपको खाली बैलेंस देखने की सुविधा चाहिए तो  View Only  पर क्लिक करे अगर आपको ट्रांसक्शन और अन्य सभी ऑनलाइन सुविधा चाहिए तो View And Transaction पर क्लिक करे और Verify बटन पर क्लिक करके आगे बढे और अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जैसा की निचे Screenshoot में दिखाया गया है 

Step-2  



और अब आपको इसमें अपना मोबाइल न० Select करना है और Generate OTP पर क्लिक करके आपके पास एक मैसेज आएगा वो आपको निचे वाले कॉलम में डालना है और Continue करके आगे बढ़ना है जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया है !


Step-3

·         Debit Card No ->   में अपना 16 अंक का डेबिट कार्ड संख्या दर्ज करे !   
·         ATM Pin ->             में अपना 4 अंक का ATM पिन दर्ज करे !
·         Expire Date ->        में अपने ATM की Expire  YY /MM दर्ज करे 
·         Account No ->        में अपना खाता संख्या दर्ज करे 
·         Account Type ->     Seaving दर्ज करे और Continue करके आगे बढे 

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना पासवर्ड बनाना है अपनी अकाउंट की                प्रोफाइल  फोटो  और टाइटल सैट करना है ! फिर उसके बाद अकाउंट में लॉगिन करना है लॉगिन करने के बाद अपना ट्रांसक्शन पासवर्ड सेट कर लेना है और फिर आपकी नेट बैंकिंग चालू हो जायगी और आप बैलेंस  और अन्य सभी जानकारी ले सकते                          
 धन्यवाद। .. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .    

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने बहुत मेहनत की है ! मुझे उम्मीद है की आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी तो Like Comment Subscribe जरूर करे 
और अगर आपको किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप मुझसे  Contact Us में लिख कर पूछ सकते है में आपका जवाब जरूर दूंगा 

Post a Comment

3 Comments

  1. Hello sir please send me link for online rationcard Punjab.

    ReplyDelete
  2. Hello sir I am a obc Bank user my net banking user id expire. Without going to branch how can we activate this at home. please help me

    ReplyDelete