-:- How To Create Gmail Account In 2 Minutes -:-
हैलो दोस्तों मेरा नाम है ! समीर अली हमारी वेबसाइट Hindi Tech Word में आपका बहुत - बहुत स्वागत है तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है की कैसे हम अपना Gmail Account सिर्फ 2 मिनट में अपने Android या Computer, Laptop से बना सकते है! दोस्तों G-mail Google का Provide किया गया एक मुफ्त mail है
दोस्तों जीमेल के बहुत फायदे है ! जैसे - हम इस पर अपने डॉक्यूमेंट कही भी भेज सकते है और कही से भी मांगा सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनट में ! और हमारे साथ अकसर ऐसा हो जाता है जब हम खुद कोई ऑनलाइन Work करता है या फिर कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते है! या फिर ऑनलाइन Shoping करते है तो उस पर Sign Up करते वक़्त Gmail Id मांग लेते है दोस्तों Gmail Id हमारे पास होनी जरूरी है और वैसे भी इसका कोई चार्ज नहीं ! तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की Gmail Id कैसे बनाते है !
-:- Gmail Id क्या है ! इसके फायदे और नुकसान -:-
Gmail क्या है ! दोस्तों Gmail Id का मतलब है Google Mail और हम इसे Shortcut में Gmail कहते है! दोस्तों Mail Id बहुत Company Provide करती है ! लेकिन सबसे ज्यादा अच्छी और Free नंबर (1) Google Provide करता है और दोस्तों सबसे ज्यादा लोग Google Mail ही Use करते है ! क्योकि इसमें आपको Storange अच्छी मिलती है ! और फ़ास्ट मिलती है और इसे Use करना बहुत ही आसान है ! दोस्तों इसके बहुत ही फायदे है आज कल लोग Whatsapp चलाते है Facebook चलाते है क्योकि ऑनलाइन Chat करते है और अपनी Personal Life Shere करते है दोस्तों ये भी एक ऐसा ही आप इससे ऑनलाइन Chat Data Shereing और अन्य जानकारी इसकी सहायता से कर सकते है For Example मान लीजिए की कोई Company में हमारी जॉब लग रही है और मैनेजर हमारे Documents देखना चाहता है तो हम उसे Gmail की सहायता से भेज सकते है और अपना Time भी बचा सकते है ! और दोस्तों जब हम कही भी कोई जॉब या कोई भी Company से Related अप्लाई करते है तो Form में हमे अपनी Mail id की आवश्यकता होती है ! चाहे वो ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो सभी में इसकी जरूरत होती है !
-:- Gmail Id कैसे बनाये -:-
तो दोस्तों Gmail id बनाने के लिए हमारे पास Internet Connectivity होनी चाहिए और एक Android या Laptop, Computer होना चाहिए अगर आपके पास यह मौजूद है तो आपको सबसे पहले Gmail की Official Website पर जाना होगा उसके लिए यहाँ Click करे और अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी कुछ Details डालनी है
STEP - 1
आपको सबसे पहले First Name में अपना नाम डालना है For Example : Sameer
Last Name में अपना सर नाम डालना है For Example : Ali
Choose Your Username में अपना वो नाम डालना है जो आपको लॉगिन करते समय डालना होगा
Create A Password में अपना पासवर्ड जो 8 से 20 अंक का होना चाहिए और उसमे एक Special Character होना चाहिए जैसे - @#$%& अन्य उससे पासवर्ड Strong हो जाता है
Conform Password में अपना पासवर्ड Repeate करना है
Birthday में अपनी जन्म तिथि डालनी है
Mobile No में अपना 10 अंको का फ़ोन नंबर डालना है जो आपके पास होना चाहिए क्योकि उस पर OTP One Time Password आएगा जिससे आपकी Verification Complete होगी
Your Current Email Address में आपको अपनी ईमेल डालनी है यदि आपके पास अन्य कोई है तो अगर नहीं है तो जो आपने username बनाया है उसमे 123 लगाकर डाल दीजिये
Location में आपको INDIA डालकर Next Button पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है
इसके बाद आपको OTP Verification Complete करनी है और फिर आपकी स्क्रीन पर Successfully का message आएगा और आप अपने अकाउंट में Enter हो जाओगे
इसे जरूर पढ़े !____________________________
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और आपको सुब कुछ समझ में भी आ गया होगा तो दोस्तों अगर आपको मुझसे किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो मुझसे Comments में पूछ सकते है और https://hinditechword.blogspot.in से हमारे और भी Technical & Internet, Designing, Blogging से Related पोस्ट देख सकते हो और Like, Comment, Shere, जरूर करे धन्यवाद।......................................................................................
Post a Comment
0 Comments